सोनपुर : पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की.
Advertisement
यात्री सुविधाओं में किया जायेगा इजाफा : डीआरएम
सोनपुर : पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते […]
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि समिति के सदस्यों के सुझाव एवं उनकी मांगों को प्रमुखता के साथ ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है. रेलयात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
रेल प्रशासन के द्वारा स्वच्छता अभियान पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाये जायेंगे. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आरपी मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय ) जावेद अख्तर सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement