कोर्ट गेट से बाइक चुरा कर भाग रहा अपराधी धराया
लूट व डकैती के कई मामले में है वांटेड अररिया रिमांड होम से फरार हुआ था छपरा (सारण) : व्यवाहार न्यायालय के गेट नंबर एक के पास से बाइक चुरा कर भाग रहे एक अपराधी को पुलिस ने बुधवार को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया अपराधी लूट व डकैती के कई मामले में […]
लूट व डकैती के कई मामले में है वांटेड
अररिया रिमांड होम से फरार हुआ था
छपरा (सारण) : व्यवाहार न्यायालय के गेट नंबर एक के पास से बाइक चुरा कर भाग रहे एक अपराधी को पुलिस ने बुधवार को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया अपराधी लूट व डकैती के कई मामले में वांटेड है और अररिया रिमांड होम से फरार था. वह सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव के हरेंद्र राय का पुत्र अमरजीत राय बताया जाता है. इसके गिरोह में मुख्य रूप से तीन अपराधी शामिल हैं, जिसमें गड़खा के विशाल व एक अन्य है.
पुलिस के समक्ष गिरफ्तार अपराधी ने स्वीकार किया कि वह कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बहाने जाकर मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. उसके पहले कोर्ट परिसर से हुई मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं में भी इसके संलिप्त होने की बात सामने आयी है.
गुरुवार को वह सहाजितपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के छोटेलाल राम की मोटर साइकिल चुरा कर भाग रहा था. तभी मोटर साइकिल पैट्रोलिंग पार्टी ने खदेड़ कर पकड़ लिया. छोटेलाल राम ने बताया कि वह कोर्ट के गेट नंबर एक पास मोटरसाइकिल खड़ी कर एफिडेविट कराने गये थे. इसी दौरान यह घटना हुई. इस संबंध में छोटेलाल राम के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया गया है.