नामांकन पत्र दाखिले का आज अंतिम दिन
छपरा (सदर) : जिला पर्षद के बनियापुर भाग एक के जिला पार्षद के पद पर अब तक 12 नामांकन पत्र सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार के कार्यालय में दाखिल किये जा चुके हैं. 15 जुलाई को नामांकन का अंतिम दिन है. अब तक कुल 16 उम्मीदवारों ने नामजदगी के कागजात खरीदे हैं. […]
छपरा (सदर) : जिला पर्षद के बनियापुर भाग एक के जिला पार्षद के पद पर अब तक 12 नामांकन पत्र सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार के कार्यालय में दाखिल किये जा चुके हैं. 15 जुलाई को नामांकन का अंतिम दिन है. अब तक कुल 16 उम्मीदवारों ने नामजदगी के कागजात खरीदे हैं.
वहीं इस पद पर आगामी 28 जुलाई को मतदान होना है. मतदान को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में इवीएम के माध्यम से चुनाव कराया जायेगा.
संबंधित क्षेत्रों में चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर : आगामी 28 जुलाई को बनियापुर भाग एक के जिला पर्षद सदस्य पद, बनियापुर के धनगरहां पंचायत के सरपंच पद,
दरियापुर प्रखंड की बेला पंचायत के मुखिया के अलावा वार्ड सदस्य दरियापुर एवं मांझी की एक-एक सीट पर मतदान होना है. इन सभी क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया के साथ ही काफी कम समय होने की वजह से सभी उम्मीदवार दिन-रात मतदाताओं से संपर्क में लगे हैं.