छपरा(सारण) : जिले के खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार की संध्या पांच बजे गोली मार कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया गया. घायल सीताराम सिंह को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. सीता राम सिंह को भूमि विवाद के कारण गांव के ही कुछ लोगों ने गोली मार दी.
आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए परिजन सदर अस्पताल लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल की हालत गंभीर बतायी जाती है. घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार मौके पर पहुंच गये हैं और इसकी जांच कर रहे हैं.
इस मामले में पुलिस के द्वारा अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और घायल की हालत गंभीर रहने के कारण बयान दर्ज नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और इस मामले में जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.