सदर अस्पताल में भरती बीमार बराती.

सब्जी में गिरी छिपकली पांच बच्चों समेत 10 बीमार छपरा (सारण) : जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के पहियां गांव के घर भरन महतो के घर विषाक्त भोजन खाने से पांच बच्चों समेत 10 लोग बीमार हो गये. इनमें तीन महिलाएं भी शमिल हैं. घटना बुधवार की रात की है. खाने के लिए बन रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 7:53 AM

सब्जी में गिरी छिपकली पांच बच्चों समेत 10 बीमार

छपरा (सारण) : जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के पहियां गांव के घर भरन महतो के घर विषाक्त भोजन खाने से पांच बच्चों समेत 10 लोग बीमार हो गये. इनमें तीन महिलाएं भी शमिल हैं. घटना बुधवार की रात की है. खाने के लिए बन रही सब्जी में छिपकली गिर गयी थी, जिसे किसी ने नहीं देखा. इसका पता तब चला जब सबकी हालत बिगड़ने लगी. पहियां निवासी सामाजिक कार्यकर्ता तथा वार्ड पार्षद के पति रामबाबू राय ने बताया कि आस-पड़ोस के लोगों की तत्परता से सभी बीमार लोगों का उपचार रात में ही कराया गया, जिससे सभी लोगों की जान बचा ली गयी.

Next Article

Exit mobile version