सिविल कोर्ट में पूरे दिन चलती रहीं तैयारियां
छपरा (कोर्ट) : स्व राधेश्याम सिन्हा स्मारक भवन के उद्घाटन तथा स्व सिन्हा एवं उनके पिता गगनदेव नारायण सिंह की मूर्तियों के अनवारण हेतु आ रहे उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह समेत उच्च न्यायालय पटना के लगभग दो दर्जन न्यायमूर्तियों के आगमन को लेकर विधि मंडल परिसर में दिनभर तैयारियों का सिलसिला जारी […]
छपरा (कोर्ट) : स्व राधेश्याम सिन्हा स्मारक भवन के उद्घाटन तथा स्व सिन्हा एवं उनके पिता गगनदेव नारायण सिंह की मूर्तियों के अनवारण हेतु आ रहे उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह समेत उच्च न्यायालय पटना के लगभग दो दर्जन न्यायमूर्तियों के आगमन को लेकर विधि मंडल परिसर में दिनभर तैयारियों का सिलसिला जारी रहा.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी के निर्देशन तथा विधि मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री के अगुवाई में परिसर में न्यायमूर्तियों के बैठने हेतु मंच तथा अधिवक्ताओं एवं प्रेस प्रतिनिधियों के बैठने के लिए मंच के सामने व्यवस्था की गयी है. जिला जज श्री तिवारी एवं महामंत्री रविरंजन प्रसाद सिंह तैयारियों का जायजा लेते रहे.
वहीं जिस भवन का उद्घाटन होना है, उसमें रंग-रोगन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, साथ ही जिन स्थलों पर मूर्ति का अनावरण किया जाना है, उस स्थल की भी सजावट का अंतिम रूप देने में कारीगर जुटे हैं.