सिविल कोर्ट में पूरे दिन चलती रहीं तैयारियां

छपरा (कोर्ट) : स्व राधेश्याम सिन्हा स्मारक भवन के उद्घाटन तथा स्व सिन्हा एवं उनके पिता गगनदेव नारायण सिंह की मूर्तियों के अनवारण हेतु आ रहे उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह समेत उच्च न्यायालय पटना के लगभग दो दर्जन न्यायमूर्तियों के आगमन को लेकर विधि मंडल परिसर में दिनभर तैयारियों का सिलसिला जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 12:44 AM

छपरा (कोर्ट) : स्व राधेश्याम सिन्हा स्मारक भवन के उद्घाटन तथा स्व सिन्हा एवं उनके पिता गगनदेव नारायण सिंह की मूर्तियों के अनवारण हेतु आ रहे उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह समेत उच्च न्यायालय पटना के लगभग दो दर्जन न्यायमूर्तियों के आगमन को लेकर विधि मंडल परिसर में दिनभर तैयारियों का सिलसिला जारी रहा.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी के निर्देशन तथा विधि मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री के अगुवाई में परिसर में न्यायमूर्तियों के बैठने हेतु मंच तथा अधिवक्ताओं एवं प्रेस प्रतिनिधियों के बैठने के लिए मंच के सामने व्यवस्था की गयी है. जिला जज श्री तिवारी एवं महामंत्री रविरंजन प्रसाद सिंह तैयारियों का जायजा लेते रहे.

वहीं जिस भवन का उद्घाटन होना है, उसमें रंग-रोगन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, साथ ही जिन स्थलों पर मूर्ति का अनावरण किया जाना है, उस स्थल की भी सजावट का अंतिम रूप देने में कारीगर जुटे हैं.

ये न्यायमूर्ति होंगे कार्यक्रम में शामिल
न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय-शिव कीर्ति सिंह, उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद
अंसारी, न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता, नवनीति प्रसाद सिंह, समरेंद्र प्रताप सिंह, अजय कुमार त्रिपाठी, डॉ रवि रंजन, ज्योति शरण, राकेश कुमार, दिनेश कुमार सिंह, मंकेश्वर साहू, हेमंत कुमार
श्रीवास्तव, विजेंद्र नाथ, शिवजी पांडेय, अश्विनी कुमार सिंह, विकास जैन, एहसानुद्दीन अमानुल्लाह, आदित्य कुमार
त्रिवेदी, राजेंद्र कुमार मिश्र, चक्रधारी शरण सिंह, प्रभात कुमार झा, जितेंद्र मोहन शर्मा, श्रीमति अंजना मिश्रा, नीलू अग्रवाल, अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति मिहिर कुमार झा, वर्तमान
लोकायुक्त बिहार के न्यायिक सदस्य तथा जिला जज छपरा रमेश तिवारी शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version