जिला पर्षद के लिए नाम वापसी का आज अंतिम दिन
छपरा (सदर) : बनियापुर जिला परिषद भाग एक के लिए बुधवार को नाम वापसी का अंतिम दिन है. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने जितेंद्र राय नामक उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द कर दिया है. उम्मीदवार को अपना तथा अपने प्रस्तावक का अलग-अलग शपथ पत्र देना था, […]
छपरा (सदर) : बनियापुर जिला परिषद भाग एक के लिए बुधवार को नाम वापसी का अंतिम दिन है. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने जितेंद्र राय नामक उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द कर दिया है. उम्मीदवार को अपना तथा अपने प्रस्तावक का अलग-अलग शपथ पत्र देना था, लेकिन उम्मीदवार ने अपना शपथ पत्र नहीं दिया था. अब इस क्षेत्र में 18 उम्मीदवार शेष रह गये हैं.