profilePicture

बस की छत पर बैठने वाले जायेंगे जेल

सख्ती. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने जिले के अफसरों को दिये िनर्देश छपरा (सदर) : बस की छत पर सवारी करने वाले को जेल भेजने तथा बस मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम दीपक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 4:11 AM

सख्ती. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने जिले के अफसरों को दिये िनर्देश

छपरा (सदर) : बस की छत पर सवारी करने वाले को जेल भेजने तथा बस मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम दीपक आनंद ने डीटीओ, सभी एसडीओ, थानाध्यक्ष, सीओ एवं यातायात प्रभारी को निर्देश दिया कि जिस बस की छत पर सवारी की जा रही है उसको थाने में लगाया जाये तथा बस की छत पर सवारी करने वाले एवं बस मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाये. डीएम ने जिला मुख्यालय के सभी पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देशित किया कि वे अपने पेट्रोल पंप कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाकर इसकी रिपोर्ट दें. यदि वे ऐसा नहीं करते तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
78 फीसदी हादसे चालकों की लापरवाही से : बैठक में डीएम ने कहा कि सर्वेक्षण में पाया गया है कि 78 फीसदी सड़क हादसे चालकों की लापरवाही से होते हैं. इसका कारण चालकों एवं आम जनता में यातायात नियमों की जानकारी का अभाव होना है. यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम कराया जाना चाहिए. इसके लिए सरकारी एवं गैरसरकारी स्तर पर प्रयास की जरूरत है.
डीएम ने बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने तथा ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये. इस दौरान पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सड़क पर यातायात चिह्न लगाने का भी निर्देश दिया गया.
बस मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज करने का दिया िनर्देश
पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य
सदर अस्पताल में इमरजेंसी ट्रामा सेंटर प्रारंभ करें
बैठक में डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया किया सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ट्रामा सेंटर स्थापित कर उसके दूरभाष नंबर को प्रचारित एवं प्रसारित करायें. सड़क हादसे के बाद रोड जाम करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें. उन्होंने वैसे सभी बसों की चेकिंग कराने का निर्देश डीटीओ को दिया जिसमें शीशा नहीं है. बैठक में डीटीओ श्याम किशोर, पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता राजकुमार, डीपीआरओ अनिल चौधरी, बस मालिक गणेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता बलागुल मोबिन आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version