36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर भर गया घुटने तक पानी

जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से कई मुहल्लों में भर गया पानी छपरा (सारण) : गुरुवार को झमाझम बारिश ने शहर में नगर परिषद की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी. शहर का कोई भी ऐसा इलाका नहीं था, जहां घुटना भर पानी जमा न हो. शहर के एजुकेशनल हब बजरंग नगर में […]

जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से कई मुहल्लों में भर गया पानी
छपरा (सारण) : गुरुवार को झमाझम बारिश ने शहर में नगर परिषद की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी. शहर का कोई भी ऐसा इलाका नहीं था, जहां घुटना भर पानी जमा न हो. शहर के एजुकेशनल हब बजरंग नगर में मो बाढ़ सा नजारा उत्पन्न हो गया है. इस मुहल्ले में कई शैक्षणिक संस्थान है.
जहां पठन-पाठन करने हजारों छात्र प्रतिदिन आते है. पूरे इलाके के जलमग्न होने के कारण छात्र-छात्राओं की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण दो से ढाई फीट पानी जमा हो गया है. आलम यह है कि छोटे बच्चे इस रास्ते से गुजरने में डर रहे है. शहर के भगवान बाजार के इलाके में नव विकसित मुहल्ला बजरंग नगर है, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं, तकनीकी शिक्षा और कोचिंग कराने वाले शैक्षणिक संस्थान है. छपरा जंकशन और राजेंद्र कॉलेज के मध्य स्थित घनी आबादी वाले इस मुहल्ले में सड़क तथा नाला का निर्माण योजनाबद्ध तरीके से नहीं कराया गया है. यहीं वजह है कि यहां बिना बरसात के ही जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. बारिश होने पर स्थिति भयावह हो जाती है.
पुलिस चौकी से कॉलेज तक स्थिति नाजुक : पुलिस चौकी से लेकर राजेंद्र कॉलेज तक जलजमाव के कारण स्थिति नाजुक बनी हुई है. नाले ध्वस्त हो चुके हैं. इस वजह से हमेशा नाला का पानी सड़क पर बहता है.
हलवाई चौक से लेकर राजेंद्र कॉलेज तक सड़क की हालत भी जीर्ण-शीर्ण है. वर्षों से सड़क की मरम्मती नहीं हुई है. पुलिस चौकी से लेकर हलवाई चौक तक सड़क काफी नीचे है और नाला ऊपर है. सड़क वर्षों पूर्व निर्मित है. नाला के पानी का बहाव पहले वृंदावन स्थित तालाब में होता था, जिसे भर दिये जाने के कारण समस्या गंभीर हो गयी है.
अस्त-व्यस्त हुई दिनचर्या : सुबह में करीब तीन घंटे तक लगातार हुई बारिश से आम लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गयी. स्कूल, कॉलेज तथा कार्यालय जाने के समय पर ही बारिश शुरू हो गयी और दिन के करीब 12 बजे तक जारी रही.
इसका खामियाजा छात्रों और कामकाजी लोगों को भुगतना पड़ा. छात्र स्कूल-कॉलेजों में विलंब से पहुंचे और कामकाजी लोग भी कार्यालयों में देर से आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें