अनियंत्रित ट्रक ने अधेड़ महिला को रौंदा, मौत
छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर रेलवे क्रासिंग के पास छपरा-पटना पथ पर अनियंत्रित ट्रक ने एक अधेड़ महिला को रौंद डाला. घटना शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे की है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मृत महिला दरियापुर थाना क्षेत्र के धर्मचक गांव के कामेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी […]
छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर रेलवे क्रासिंग के पास छपरा-पटना पथ पर अनियंत्रित ट्रक ने एक अधेड़ महिला को रौंद डाला. घटना शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे की है.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मृत महिला दरियापुर थाना क्षेत्र के धर्मचक गांव के कामेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी गीता देवी 55 वर्षीय बतायी जाती है. शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला सड़क के किनारे पैदल चल रही थी.
इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने महिला को रौंदते हुए विद्युत पोल से जा टकराया. घटना स्थल पर महिला का शव तीन टुकड़ों में विभाजित हो गया. दुर्घटना का कारण चालक द्वारा अनियंत्रित ढंग से ट्रक का परिचालन किया जाना बताया जाता है.पुलिस इसकी जांच कर रही है.