करेंट से मरी गाय, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

अमनौर. बिजली की स्पार्क से निकली चिंगारी से एक गाय की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अमनौर-भेल्दी मुख्य पथ अपहर गांव के पास घंटों जाम किया. गांव के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट के तार आपस में टकराने से चिंगारी नीचे खडी सलखुआ गांव के सरोज सिंह की गाय पर जा गिरी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 7:49 AM
अमनौर. बिजली की स्पार्क से निकली चिंगारी से एक गाय की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अमनौर-भेल्दी मुख्य पथ अपहर गांव के पास घंटों जाम किया. गांव के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट के तार आपस में टकराने से चिंगारी नीचे खडी सलखुआ गांव के सरोज सिंह की गाय पर जा गिरी.
जिससे उसकी मौत हो गयी. उक्त गाय अपहर गांव के बीरेंद्र ठाकुर, सरोज सिंह से पोसाव पर रखे थे. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर बांस-बल्ला रख कर जाम कर दिया. सूचना पर अमनौर बीडीओ वैभव कुमार व थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद मौके पर पहुंचे. वहीं बीडीओ ने ग्रामीणों को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
उनका कहना था कि विधुत विभाग द्वारा उक्त हाईटेंशन तार को घर के छत में एंगल लगाकर ले जाया गया है. जिसे हटाने के लिए कई बार विभाग से शिकायत किया गया. इसके बावजूद विभाग पर कोई असर नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version