Advertisement
कार्यालय की छत चूने से दर्जनों फाइलें बरबाद
छपरा (सदर) : सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर के पूरब एवं दक्षिण स्थित आधा दर्जन कार्यालयों की जर्जर छतों से बारिश का पानी चूने के कारण कॉमन सर्विस सेंटर व अन्य कार्यालय की दर्जनों फाइलें भींग गयी हैं. इससे संबंधित कार्यालयों के कर्मी जहां परेशान हैं, वहीं कॉन सर्विस या अन्य कार्यालयों में अपना कार्य कराने […]
छपरा (सदर) : सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर के पूरब एवं दक्षिण स्थित आधा दर्जन कार्यालयों की जर्जर छतों से बारिश का पानी चूने के कारण कॉमन सर्विस सेंटर व अन्य कार्यालय की दर्जनों फाइलें भींग गयी हैं. इससे संबंधित कार्यालयों के कर्मी जहां परेशान हैं, वहीं कॉन सर्विस या अन्य कार्यालयों में अपना कार्य कराने के लिए दिये गये आवेदन के भींग जाने के कारण उन्हें तत्काल लाभ नहीं मिल पायेगा.
हालांकि इन कार्यालयों के जर्जर छत की मरम्मत कराने के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनिल कुमार तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को बार-बार पत्राचार भी किया, लेकिन भवन निर्माण विभाग ने इन कार्यालयों के जर्जर छतों की मरम्मती की जरूरत नहीं समझी. इससे विभागीय कर्मचारी के साथ आम जन भी परेशान हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement