गंडामन मामले में आपोपित पक्ष ने की बहस
छपरा (कोर्ट) : एडीजे द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में चर्चित गंडामन मामले के आरोपित के अधिवक्ता की ओर से शनिवार को बहस की गयी. कोर्ट में सुनवाई के लिए कांड के दोनों आरोपितों मीना देवी और उनके पति अर्जुन राय की पेशी मंडल कारा से करायी गयी थी. बहस के बाद आरोपितों को […]
छपरा (कोर्ट) : एडीजे द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में चर्चित गंडामन मामले के आरोपित के अधिवक्ता की ओर से शनिवार को बहस की गयी. कोर्ट में सुनवाई के लिए कांड के दोनों आरोपितों मीना देवी और उनके पति अर्जुन राय की पेशी मंडल कारा से करायी गयी थी. बहस के बाद आरोपितों को फिर मंडल कारा भेज दिया गया. मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 25 जुलाई तय की गयी है.