हज जाने वालों को मिलेगा प्रशिक्षण
पिलायी जायेगी मेनेनजाइटिस व पोलियो की दवा वितरित किया जायेगा हेल्थ कार्ड छपरा : हज यात्रा पर जाने वाले जिले के 77 आजमीन को मदरसा मदीनतुल ओलूम एवं दारूल ओलूम नइमिया में सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण होगा. मदरसा मदीनतुल ओलूम में 30 व 31 जुलाई के दो दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया है. नइमियां के […]
पिलायी जायेगी मेनेनजाइटिस व पोलियो की दवा
वितरित किया जायेगा हेल्थ कार्ड
छपरा : हज यात्रा पर जाने वाले जिले के 77 आजमीन को मदरसा मदीनतुल ओलूम एवं दारूल ओलूम नइमिया में सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण होगा. मदरसा मदीनतुल ओलूम में 30 व 31 जुलाई के दो दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया है. नइमियां के प्रेस प्रतिनिधि मो. फैयाज आलम ने बताया कि प्रशिक्षण में राज्य हज कमेटी के सदस्य हाजी मुफ्ती सनाउल मुस्तफा एवं हाजी असगर साहेब हज यात्रियों को सफर व इबादत के टिप्स देंगे. वहीं मदीनतुल ओलूम के व्यवस्थापक व जिला
ट्रेनर जावेद आलम ने बताया कि प्रशिक्षण कार्य इमारत शरिया पटना से आने वाले मुफ्ती नुरूल हक रहमानी समेत मौलाना मुस्तफा,मौलाना गुलाम अहमद, मौलाना जफर, मौलाना अशफाक एवं हाजी इदरीस अंसारी द्वारा संपन्न किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के अंतिम दिन आजमीन को मेनजाइटिस व पोलियो की दवा पिलायी जायेगी एवं हेल्थ कार्ड वितरित किया जायेगा.