दो पक्षों में हिंसक झड़प, दो जख्मी

दोनों पक्षों ने चलायी गोली, कोई हताहत नहीं पुलिस ने गोलीबारी से किया इनकार छपरा (सारण) : शहर के दहियांवा मुहल्ले में देवी मंदिर की भूमि पर चहारदीवारी का निर्माण कार्य एक पक्ष द्वारा रोके जाने से रविवार को विवाद उत्पन्न हो गया. इसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी हुई. मौके पर नगर थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 3:37 AM

दोनों पक्षों ने चलायी गोली, कोई हताहत नहीं

पुलिस ने गोलीबारी से किया इनकार
छपरा (सारण) : शहर के दहियांवा मुहल्ले में देवी मंदिर की भूमि पर चहारदीवारी का निर्माण कार्य एक पक्ष द्वारा रोके जाने से रविवार को विवाद उत्पन्न हो गया. इसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी हुई. मौके पर नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. हालांकि नगर थानाध्यक्ष ने गोलीबारी होने की घटना से इनकार किया है.
लोगों का कहना है कि देवी स्थान की भूमि की घेराबंदी का कार्य रविवार को कराया जा रहा था. इसी दौरान मंदिर के बगल में रहने वाले एक व्यक्ति के परिजनों ने कार्य को रोकने लगे. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. इसको लेकर पहले से ही विवाद चला आ रहा है और दोनों पक्षों के बीच पंचायती करके समझौता का प्रयास कई बार हो चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों में संतु कुमार तथा नवीन कुमार शामिल है. दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. तत्काल इसकी जांच की जा रही है.
मामला शांत करा लिया गया है. पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है. इस घटना में एक बच्चा समेत दो लोग जख्मी है. दोनों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में संतु कुमार तथा नवीन कुमार शामिल है. इस घटना की वजह से दहियांवा मुहल्ले में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. देवी स्थान की भूमि को लेकर पुरा मुहल्ला एक तरफ है और दूसरे तरफ एक परिवार है. सुबह में हुई हिंसक झड़प के बाद भूमि घेराबंदी का काम ठप हो गया है.

Next Article

Exit mobile version