दो साल पहले भी स्वर्ण व्यवसायी पर हुआ था जानलेवा हमला

दिघवारा : जिस स्वर्ण व्यवसायी की मंगलवार की रात हत्या हुई उस पर दो साल पहले भी उसी जगह पर जानलेवा हमला तथा दुकान से लौटने के वक्त अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण का झोला छिनने का प्रयास किया था, मगर शोर होने पर अपराधी भागने में सफल रहे थे. 13 जुलाई 2014 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 1:08 AM

दिघवारा : जिस स्वर्ण व्यवसायी की मंगलवार की रात हत्या हुई उस पर दो साल पहले भी उसी जगह पर जानलेवा हमला तथा दुकान से लौटने के वक्त अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण का झोला छिनने का प्रयास किया था, मगर शोर होने पर अपराधी भागने में सफल रहे थे. 13 जुलाई 2014 को स्वर्णकार सुभाष प्रसाद के बयान पर थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव में मंगलवार की देर रात स्वर्ण व्यवसायी सुभाष प्रसाद की गोली मारकर हत्या व एक ग्रामीण के गोली लगने से घायल होने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि अपराधी लूट की नियत से आये थे या फिर किसी पुराने विवाद को लेकर हत्या करना ही अपराधियों का मकसद था.

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस : मृतक के पुत्र बब्लु से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. घटना की रात दिघवारा, नयागांव व दरियापुर की पुलिस ने अवतार नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शक के आधार पर छापेमारी की. हालांकि पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.
घायल की स्थिति गंभीर : अपराधियों व व्यवसायी में हो रही छीना-झपटी के बीच बचाने गये 31 वर्षीय हरेंद्र पंडित को भी गोली लगी है. उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
आभूषण की नहीं हुई है लूट : अपराधियों ने जब सुभाष प्रसाद के पुत्र बब्लु का चेन छिनने का प्रयास किया तो वह नकाबपोश अपराधियों से उलझ गया. इसी क्रम में उसके पिता व एक ग्रामीण को गोली मारकर अपराधी फायरिंग करते हुए सड़क की ओर भाग गये. इस दौरान बाइक की डिक्की में रखा लगभग 30 हजार मूल्य का आभूषण लूटने से बच गया.
सुनियोजित था हमला : अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से व्यवसायी व उसके पुत्र पर हमला बोला. एक अपराधी अंडर पास के आगे लाइनर का काम किया, जबकि दो अपराधियों ने हथियार से लैस होकर हमला
बोला और तीनों बाइक पर सवार होकर भाग गये.
अपराधियों को पता था कि बस्ती जलाल बाजार में बुधवार को स्वर्णकारों की साप्ताहिक बंदी होती है.
पुलिस की उपस्थिति में हुआ पोस्टमार्टम
हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण न हो इसके लिए पुलिस शव को देर रात अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी. वहीं अहले सुबह उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया. वहां पुलिस की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया गया.
कई प्रखंडों के स्वर्ण व्यवसायियों ने की परिजनों से मुलाकात
घटना के बाद बुधवार को सोनपुर, दिघवारा, परसा, मकेर व छपरा आदि प्रखंडों के स्वर्ण व्यवसायियों ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. सरोज गुप्ता, महेश स्वर्णकार, सुनील स्वर्णकार, प्रकाश स्वर्णकार, राजकुमार, सुरेंद्र स्वर्णकार आदि ने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.

Next Article

Exit mobile version