छपरा (सदर) : जिले के विभिन्न मध्य विद्यालय में पदस्थापित 491 शिक्षकों के प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति को लेकर पांच सदस्यों वाली कमेटी में शिक्षा विभाग के तीन पदाधिकारियों ने बुधवार की संध्या बैठक कर ली. बैठक में दो प्रशासनिक सदस्य वरीय उप समाहर्ता मो. उमैर तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण की अनुपस्थिति में शिक्षा विभाग के प्रभारी डीइओ अवधेश बिहारी, स्थापना डीपीओ दिलिप कुमार तथा कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बैठक में 498 शिक्षकों के प्रोमोशन संबंधी फाइल पर सहमति व्यक्त कर हस्ताक्षर कर दिये.
इसे लेकर देर शाम से ही शिक्षकों में चर्चा रही. वरीय उप समाहर्ता सह प्रोन्नति कमेटी के प्रशासनिक सदस्य मो. उमैर जहां सीवान जिले में गुरुवार को हुए चुनाव के लिए प्रेक्षक के रूप में बुधवार की सुबह से ही सीवान में है. वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण जो पानापुर प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी होने के साथ बाढ़ कार्य के नोडल पदाधिकारी होने के कारण जिला पदाधिकारी दीपक आनंद के साथ बुधवार को सुबह से ही पानापुर में सारण तटबंध की सुरक्षा व अन्य तैयारियों को लेकर पहुंचे हुए थे. वे देर शाम तक पानापुर से लौटे.
ऐसी स्थिति में इन दोनों पदाधिकारियों की अनुपस्थिति में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के आनन-फानन में प्रोन्नति कमेटी की बैठक करने को लेकर चर्चा है. इस संबंध में प्रभारी डीइओ अवधेश बिहारी ने बताया कि प्रशासनिक सदस्यों के हस्ताक्षर के बाद ही प्रोन्नति पर अंतिम मुहर लग पायेगी. मालूम हो कि जून में प्रोन्नति कमेटी की बैठक में बनायी गयी सूची में भारी अनियमितता को लेकर इसमें सुधार करने के बाद ही अगली मिटिंग की तिथि तय करने की बात कही गयी थी.
तब से यह मामला लंबित था. ऐसा माना जा रहा है कि सारण के पूर्व डीइओ चंद्रकिशोर प्रसाद यादव को विभाग से निलंबन मुक्त होने तथा छपरा में ही योगदान करने की चर्चा को लेकर भी प्रोन्नति कमेटी के कुछ विभागीय सदस्य जल्दबाजी में है. प्रोन्नति सूची पर अंतिम निर्णय के पूर्व ही कुछ सदस्यों की कारगुजारियों के कारण नव प्रोन्नत प्रधानाध्यापकों को पदस्थापित करने के मामले में धन उगाही को लेकर भी विरोध शुरू हो गया था.
इसे लेकर कई दिनों तक चर्चा रही. कमेटी के कुछ सदस्यों को आशंका है कि यदि नये डीइओ योगदान कर लेते है तो उनके किये कराये पर पानी फिर सकता है व उन्हें कुछ शिक्षकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ सकती है.