छपरा जंकशन पर पूर्वांचल एक्सप्रेस से 11 कट्टे बरामद

छपरा (सारण) : छपरा जंकशन पर गुरुवार को राजकीय रेल पुलिस ने छापेमारी कर पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन से 11 देसी पिस्तौल बरामद की है. छापेमारी रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में की गयी. इस आशय की जानकारी रेल एसपी बीएन झा ने पत्रकारों को गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि इंजन से सटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 4:36 AM

छपरा (सारण) : छपरा जंकशन पर गुरुवार को राजकीय रेल पुलिस ने छापेमारी कर पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन से 11 देसी पिस्तौल बरामद की है. छापेमारी रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में की गयी. इस आशय की जानकारी रेल एसपी बीएन झा ने पत्रकारों को गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि इंजन से सटे दूसरे साधारण बोगी में 11 कट्टे बरामद किये गये. कट्टाें को काले रंग के पिट्ठु बैग में कपड़े में लपेटकर सीट के नीचे रखा गया था

रेल पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो उस समय ट्रेन के डिब्बे में यात्री थे लेकिन बैग रखने वाला वहां से निकल गया. पुलिस ने जब बैग के मालिक की खोज की तो आस-पास बैठे किसी भी यात्री ने स्वीकार नहीं किया और बताया कि बैग रखने वाला युवक जंकशन पर ही उतर गया है. इसके बाद रेलवे पुलिस ने अन्य यात्रियों के सहयोग से युवक को खोजने का प्रयास किया गया लेकिन उसे ढूंढ पाने में पुलिस को सफलता नहीं मिली.

रेल एसपी ने बताया कि ट्रेनों में रेल पुलिस की ओर से लगातार चलाये जा रहे अभियान तथा सतर्कता से यह सफलता मिली है. उन्होंने रेल थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम को नकद राशि व प्रशस्ती पत्र देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

इस संबंध में छपरा जीआरपी में अज्ञात के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version