आज होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

छपरा (सदर) : जिले के चार क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधियों के चार पदों के लिए मतों की गणना शनिवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि बनियापुर जिला परिषद भाग-1 तथा धनगड़हा पंचायत के सरंपच पद के मतों की गणना एमडी उच्च विद्यालय कन्हौली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 11:22 PM

छपरा (सदर) : जिले के चार क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधियों के चार पदों के लिए मतों की गणना शनिवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी

दीपक आनंद ने बताया कि बनियापुर जिला परिषद भाग-1 तथा धनगड़हा पंचायत के सरंपच पद के मतों की गणना एमडी उच्च विद्यालय कन्हौली बनियापुर में होगी. जबकि दरियापुर प्रखंड के बेला पंचायत के मुखिया एवं फतेहपुर चैन के वार्ड सदस्य पद की गणना जयगोविंद उच्च विद्यालय दिघवारा में होगी.
डीएम के अनुसार मतगणना के लिए आवश्यकतानुसार मतगणना टेबुल की व्यवस्था की गयी है. वहीं प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक एवं एक मतगणना सहायक की पदस्थापना की गयी है. मतगणना परिसर हॉल तथा परिसर में विधि व्यवस्था को पर्याप्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये है. आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक गणना हॉल के लिए उम्मीदवार एक अभिकर्ता की नियुक्ति कर सकते है.
मतगणना अभिकर्ता का घोषणा एवं हस्ताक्षर सत्यापन निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा हॉल में प्रवेश के बाद किया जायेगा. बिना प्रवेश पत्र के मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतगणना को लेकर सभी मतगणना कक्ष में वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गयी है.
आज आठ बजे से उवि कन्हौली तथा जयगोविंद उवि दिघवारा में होगी मतगणना
मतगणना को ले प्रशासन ने किये सुरक्षा के कड़े प्रबंध
बिना अधिकृत पत्र के हॉल में प्रवेश पर होगी रोक, मतगणना की वीडियोग्राफी की व्यवस्था

Next Article

Exit mobile version