20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संठा में तीन दिनों में सड़क हादसे ने ले ली दो की जान

दिघवारा : अवतारनगर थाना क्षेत्र के संठा गांव के पास पिछले तीन दिनों के अंदर दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की जानें चली गयी, जबकि दो घायल भी हुए. बीते शनिवार की रात्रि इसी जगह पर ट्रक ने बाइक सवार कांवरिया को ठोकर मारी थी जिसमें एकमा के भरहोपुर निवासी चंद्रभूषण सिंह के पुत्र […]

दिघवारा : अवतारनगर थाना क्षेत्र के संठा गांव के पास पिछले तीन दिनों के अंदर दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की जानें चली गयी, जबकि दो घायल भी हुए. बीते शनिवार की रात्रि इसी जगह पर ट्रक ने बाइक सवार कांवरिया को ठोकर मारी थी जिसमें एकमा के भरहोपुर निवासी चंद्रभूषण सिंह के पुत्र अमरजीत की मौत हो गयी थी. उसी गांव के अनिल सिंह का बेटा सर्वजीत घायल हो गया था. मंगलवार को स्कार्पियो ने आमी के मोहन सिंह से उसका बेटा छिन लिया वहीं घायल सौतम की स्थिति गंभीर है.

नियमों की अनदेखी ने ले ली जान: अवतारनगर थाना के आगे फोरलेन सड़क पर कोई भी वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करता है, जो हमेशा खतरों को निमंत्रण देता है. जिस चालक को मन होता है वह उस लेन में गाड़ी घुसा कर आगे बढ़ता है. मंगलवार को हुई दुर्घटना भी नियमों की अनदेखी के कारण ही हुई. चंदन अपने मित्र के साथ बायीं ओर से छपरा की ओर जा रहा था मगर गलत दिशा में चलकर स्कार्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे एक की जान चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें