संठा में तीन दिनों में सड़क हादसे ने ले ली दो की जान
दिघवारा : अवतारनगर थाना क्षेत्र के संठा गांव के पास पिछले तीन दिनों के अंदर दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की जानें चली गयी, जबकि दो घायल भी हुए. बीते शनिवार की रात्रि इसी जगह पर ट्रक ने बाइक सवार कांवरिया को ठोकर मारी थी जिसमें एकमा के भरहोपुर निवासी चंद्रभूषण सिंह के पुत्र […]
दिघवारा : अवतारनगर थाना क्षेत्र के संठा गांव के पास पिछले तीन दिनों के अंदर दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की जानें चली गयी, जबकि दो घायल भी हुए. बीते शनिवार की रात्रि इसी जगह पर ट्रक ने बाइक सवार कांवरिया को ठोकर मारी थी जिसमें एकमा के भरहोपुर निवासी चंद्रभूषण सिंह के पुत्र अमरजीत की मौत हो गयी थी. उसी गांव के अनिल सिंह का बेटा सर्वजीत घायल हो गया था. मंगलवार को स्कार्पियो ने आमी के मोहन सिंह से उसका बेटा छिन लिया वहीं घायल सौतम की स्थिति गंभीर है.
नियमों की अनदेखी ने ले ली जान: अवतारनगर थाना के आगे फोरलेन सड़क पर कोई भी वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करता है, जो हमेशा खतरों को निमंत्रण देता है. जिस चालक को मन होता है वह उस लेन में गाड़ी घुसा कर आगे बढ़ता है. मंगलवार को हुई दुर्घटना भी नियमों की अनदेखी के कारण ही हुई. चंदन अपने मित्र के साथ बायीं ओर से छपरा की ओर जा रहा था मगर गलत दिशा में चलकर स्कार्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे एक की जान चली गयी.