युवक ने बेल्ट से फांसी लगा कर दे दी जान
बनियापुर : नशे में धुत युवक ने मकान के ही एक कमरे में बेल्ट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक बनियापुर थाने के सोहई गांव निवासी आनंद मोहन है. घटना के समय युवक अपने घर पर अकेला था एवं उसकी पत्नी मायके गयी थी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच आवश्यक कार्रवाई के बाद शव […]
बनियापुर : नशे में धुत युवक ने मकान के ही एक कमरे में बेल्ट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक बनियापुर थाने के सोहई गांव निवासी आनंद मोहन है. घटना के समय युवक अपने घर पर अकेला था एवं उसकी पत्नी मायके गयी थी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. लोगों ने बताया कि विक्की हमेशा नशे में रहता था. उसकी शादी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी और उसके व्यवहार से क्षुब्ध हो पत्नी अकसर मायके में ही रहती थी. पति घर पर अकेला रहता था.
ग्रामीणों की मानें तो विक्की पैतृक संपत्ति बेच कर शराब पीता था. मंगलवार की देर रात भी ग्रामीणों ने उसे नशे में धुत होकर घूमते हुए देखा था. बुधवार को देर तक जब उसके घर का दरवाजा नहीं खुला तो आस पड़ोस के लोग उसकी खोजबीन करने लगे तथा अनहोनी की आशंका से पुलिस को सूचना दी. पुलिस की उपस्थिति में जब मकान का दरवाजा खोला गया, तो युवक बेल्ट से फंदा लगा जान दे चुका था.