लापरवाह कर्मियों पर होगी कार्रवाई : डीएम

छपरा : जिले के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन समय से नहीं हो रहा है और न ही बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन मिल रहा है. ऐसी शिकायतें हमेशा मिल रही है. आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रति उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उक्त बातें डीएम दीपक आनंद ने संशोधित प्रबंधन सूचना प्रणाली के संबंध में बाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 12:34 AM

छपरा : जिले के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन समय से नहीं हो रहा है और न ही बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन मिल रहा है. ऐसी शिकायतें हमेशा मिल रही है. आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रति उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उक्त बातें डीएम दीपक आनंद ने संशोधित प्रबंधन सूचना प्रणाली के संबंध में बाल विकास सेवाएं के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आईसीडीएस के तहत जो गर्भवती माताएं एवं लाभुकों को जो सुविधा दी जानी चाहिए, हर हालत में मिले. सरकार आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को मानदेय दे रही है.

सीडीपीओ को वेतन मिल रहा है, फिर भी आंगनबाड़ी केंद्र समय पर क्यों नहीं खुल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र कागज पर न खुलें. सिर्फ उपस्थिति पंजी में बच्चों की पूरी उपस्थिति नहीं दिखाई जाय, बल्कि बच्चे सही मायने में उपस्थित रहें. वे ड्रेस में ससमय आंगनबाड़ी केंद्र खोलें.

आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर बोर्ड लगा रहे, बच्चे पोशाक में रहे. मेनु के अनुसार बच्चों को भोजन मिले. उन्होंने कहा कि हर हालत में बच्चों के पोषण पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं अगर सर्मपण भाव से काम करें तो समाज में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकती है. उन्होंने कहा कि जो आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सही ढंग से नहीं कर रही हैं, पकड़े जाने पर उनकी नौकरी जायेगी. डीएम ने कहा कि बहुत सारी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका संवेदनशील हैं. अपने कार्यों को पूरी तत्परता से पूरा करती हैं. इस मौके पर प्रशिक्षक की मार्गदशिका पुस्तक का लोकार्पण किया. इस अवसर पर प्रभात कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका तथा केयर इंडिया के कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version