पटना / छपरा : फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामलेने छपरा में हालात को तनावपूर्ण कर दिया है. तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को इस मामले को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गयी. बताया जा रहा है कि रूक-रूक कर झड़प हो रही है. पुलिस के कई आलाधिकारी जिले में कैंप कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिये बिहार पुलिस और आईटीबीपी के जवान मौजूद हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आपत्तिजनक पोस्ट डालने के विरोध में शनिवार को कुछ संगठनों ने बंद का आह्वान किया था. उसके बाद शहर के साहेबगंज इलाके में पुलिस और बंद समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी दागे. बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा कई दुकानों को क्षति पहुंचाई गई है. कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है. दमकल गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझा दिया है. जिलाधिकारी दीपक आनंद मौके पर मौजूद हैं. शुक्रवार से ही छपरा के मकेर सहित कई इलाकों में तनाव बना हुआ है.