जुलूस पर रोड़ेबाजी से फूटा आक्रोश

छपरा (सदर) : बंद समर्थकों के जुलूस के दौरान शुरू हुई पत्थरबाजी के बाद लगभग सात से आठ घंटे तक असामाजिक तत्वों अपनी मनमानी को अंजाम देते रहे. असामाजिक तत्वों ने कभी दुकानों में तोड़-फोड़ करने तो कभी आगजनी व लूटपाट के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर पत्थरबाजी करने से बाज नहीं आये. हालांकि सूचना मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 1:37 AM

छपरा (सदर) : बंद समर्थकों के जुलूस के दौरान शुरू हुई पत्थरबाजी के बाद लगभग सात से आठ घंटे तक असामाजिक तत्वों अपनी मनमानी को अंजाम देते रहे. असामाजिक तत्वों ने कभी दुकानों में तोड़-फोड़ करने तो कभी आगजनी व लूटपाट के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर पत्थरबाजी करने से बाज नहीं आये.

हालांकि सूचना मिलने के बाद जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, एसडीपीओ मनीष कुमार, वरीय उपसमाहर्ता मो. उमैड, कुमार ओंकेश्वर, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अंजय कुमार राय, डीआरडीए के निदेशक आदि पदाधिकारियों ने हथुआ मार्केट पहुंच कर जूता-चप्पल के दुकान में लगायी गयी आग को बुझाया. पुन: हथुआ मार्केट स्थिति बिहार लेदर हाउस का ताला तोड़ कर अटैची आदि लेकर भागने वालों को खदेड़ा इसके बाद कुछ असामाजिक तत्व अटैची छोड़कर भागने को विवश हुए. वहीं इन पदाधिकारियों ने बिहार लेदर की दुकान को अस्थायी तौर पर बंद किया.

तब तक डीएम दीपक आनंद व एसपी ने पहुंच कर हथुआ मार्केट के दक्षिणी छोड़ पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया. इसके अलावे असामाजिक तत्वों ने एक जेनरेटर सेट में आग लगा दी व हथुआ मार्केट व साहेबगंज रोड स्थित जूते-चप्पल की दुकान में लूट पाट की. इसी प्रकार साहेबगंज में भी किराना, शृंगार प्रसाधन, आभूषण आदि के दुकानों में तोड़-फोड़ व लूटपाट मचाया. प्रशासन सारे प्रयास के बावजूद करोड़ों की क्षति होने से नहीं बचा पाया.

पुलिस कभी असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए कभी साहेबगंज, कभी नगरपालिका, तो कभी जोगिनिया कोठी तो कभी साढ़ा ढ़ाला दौड़ती रही.
पथराव, बमबारी, हवाई फायरिंग तथा जवान के जख्मी होने के बाद मजिस्ट्रेट ने वरीय पदाधिकारियों को दी सूचना
करीमचक खनुआ नाला के पास पथराव के बाद पसरा ईंट पत्थर व हथुआ मॉर्केट में जायजा लेते जोनल आइजी सुनील कुमार.
अफवाहों से बचें आम जन : प्रमंडलीय आयुक्त
सारण सामाजिक सौहार्द वाले जिलों में जाना जाता है. शनिवार की घटना दुखद है. दोनों समुदाय के लोगों को आपसी मतभेद भुला कर सामाजिक सौहार्द कायम करने की जरूरत है. जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक तैयारी की गयी है. ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने कही. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के कारण हर तबका हतप्रभ है. लोग असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को नजर अंदाज करते हुए अफवाहों से बचें.
किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि की सूचना वरीय पदाधिकारी को दें.
गंगा-यमुनी तहजीब की मिशाल पेश करें
सारण रेंज के डीआइजी अजीत कुमार राय ने कहा है कि सामाजिक सौहार्द तथा कौमी एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक की धरती की राष्ट्रीय स्तर पर गौरवशाली पहचान है, जिसे अक्षुण्ण रखना यहां के नागरिकों का दायित्व है. बंद के दौरान हुई तोड़-फोड़ की घटनाओं का जायजा लेने के बाद डीआइजी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस प्रशासन चौकसी बरत रही है. डीआइजी ने कहा कि अफवाहों से बचें. अशांति व द्वेष पैदा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.
कानून हाथ में लेने वाले होंगे दंडित : एसपी
कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने कही. बंद के दौरान उपद्रव मचाने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. स्थिति नियंत्रित है. शहर में फ्लैग मार्च कराया जा रहा है. पुलिस प्रशासन कठोरता के साथ कार्य कर रही है. शांति व सदभाव कायम करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. पुलिस पेट्रोलिंग भी कर रही है. सभी थाने की पुलिस चौकसी बरत रही है. शांति-व्यवस्था भंग करनेवालों को चिह्नित किया जा रहा है.
पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सैप, बीएमपी तथा रैफ के जवानों को तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version