शिक्षक संघ का प्रमंडलीय धरना कार्यक्रम स्थगित
छपरा (सदर) : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 9 से 12 अगस्त तक प्रमंडल स्तरीय धरना कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव वीर बहादुर सिंह ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि सारण में जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू किये जाने को ध्यान में रखते […]
छपरा (सदर) : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 9 से 12 अगस्त तक प्रमंडल स्तरीय धरना कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव वीर बहादुर सिंह ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि सारण में जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू किये जाने को ध्यान में रखते हुए धरना कार्यक्रम को तत्काल स्थगित किया गया है. मालूम हो कि माध्यमकि शिक्षक संघ शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर धरना कार्यक्रम आयोजित किया था.