12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सारण में सांप्रदायिक हिंसा के बाद पटरी पर लौट रहा जनजीवन, अभी बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

छपरा (सारण) : बिहार के सारण में सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं के आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बादजिलेमें मचा बवाल धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है. मंगलवार को शहर में कई जगह दुकानें खुली हैं.साथही जिले में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल भी खुल गये है.हालांकि अभी भी पूरा शहर अर्द्धसैनिक बलों की निगरानी में […]

छपरा (सारण) : बिहार के सारण में सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं के आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बादजिलेमें मचा बवाल धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है. मंगलवार को शहर में कई जगह दुकानें खुली हैं.साथही जिले में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल भी खुल गये है.हालांकि अभी भी पूरा शहर अर्द्धसैनिक बलों की निगरानी में है. जिले के सभी प्रखंडों के प्रमुख बाजारों में अर्द्धसैनिक बल तैनात कियेगये हैं. वहीं, अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने अगले आदेश तक जिले में इंटरनेट पर रोक जारी रखा है.

हालांकि खुफिया विभाग की मानें तो सारण में अभी भी भीतर-भीतर आक्रोश पनप रहा है. जिसको लेकर खुफिया विभाग ने प्रशासन को आगाह किया है. इसके मद्देनजर शहर से गांव तक पुलिस अधिकारी गश्त कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी फूंक-फूंक कर कदम उठा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक शहर के कई हिस्सों में अभी भी दुकानें नहीं खुल रही हैं.

अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू
बिहार के सारण जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा विधि व्यवस्था भंग किये जाने की प्रबल संभावना के मद्देनजर डीएम ने पूरे जिले में अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू कर दी है. डीएम ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा अन्य संचार माध्यमों सोशल मीडिया यथा फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि संचार माध्यमों से लोक शांति भंग की जा सकती है, जिससे जिले का वातावरण अशांत हो सकता है. उन्होंने सभी इंटरनेट सुविधा प्रदाता कंपनियों को इंटरनेट सेवा निलंबित करने का निर्देश दिया है.
अब तक चार लोग हुए गिरफ्तार
जिले के भगवान बाजार में एक, एकमा में तीन, दाउदपुर में चार तथा मशरक में एक समेत आठ अलग-अलग प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की है. भगवान बाजार थाने में नयी बाजार मुहल्ला निवासी विजय प्रसाद के पुत्र अर्जुन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है.
एकमा थाने में थानाध्यक्ष श्रीचरण राम ने अपने बयान पर तीन प्राथमिकियां दर्ज की हैं, दाउदपुर में थानाध्यक्ष राज कौशल ने भी सड़क जाम, आगजनी, रोड़ेबाजी करने तथा उपद्रव मचाने की प्राथमिकी दर्ज की है. इसी तरह मशरक थाने में गोढ़ना बाजार पर तीन दुकानों में लूटपाट और आगजनी कर हजारों रुपये की संपत्ति नष्ट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.
फब्तियां का किया विरोध तो युवक का तोड़ा हाथ
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार से जारी गतिरोध ने सोमवार की सुबह उस समय तूल पकड़ लिया, जब युवतियों और महिलाओं पर फब्तियां कसने का विरोध करनेवाले युवक को मारपीट कर हाथ तोड़ दिया गया. असामाजिक तत्वों ने तीन महिलाओं की पिटाई भी कर दी. यह घटना भगवान बाजार थाने के नया बाजार मुहल्ले की है.
31 प्राथमिकी व 33 गिरफ्तार : एडीजी
पटना. एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने सोमवार को कहा कि छपरा की स्थिति पर पुलिस मुख्यालय की हर पल नजर बनी हुई है. अब तक 31 एफआइआर और उपद्रव करने वाले 33 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस के बयान पर 17 एफआइआर और पीड़ितों के बयान पर 14 एफआइआर दर्ज की जा चुकी हैं.
गिरफ्तार हुए लोगों में अधिकतर नामजद हैं. विधि-व्यवस्था को बनाये रखने और शांति बहाल करने के लिए एडीजी (विधि-व्यवस्था) आलोक राज, आइजी (ऑपरेशन) कुंदन कृष्णन को खासतौर से वहां तैनात हैं.
शिथिलता का परिणाम है छपरा की घटना : अरुण कुमार
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने छपरा की घटना पर कहा है कि यह संवेदनशील मामलों पर सरकारी तंत्र की शिथिलता का परिणाम है. आपत्तिजनक फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में पूरा छपरा जिला को प्रभावित किया. छपरा शहर में भारी उपद्रव, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें