profilePicture

नप की बैठक में कई योजनाओं की स्वीकृति

प्रत्येक वार्ड में 15 लाख रूपये की लागत से सड़क-नाला निर्माण छपरा : छपरा शहर की हर गलियां होंगी दुरूस्त, नालियों के भी अब दिन फिरेंगे. हर वार्ड में एलइडी लगाकर प्रकाश की भरपूर व्यवस्था की जायेगी. साफ-सफाई की भी भरपुर व्यवस्था 44 वार्डों में रहेगी. नगर परिषद प्रशासन ने इसकीस्वीकृति दिया है. नगर परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 8:00 AM
प्रत्येक वार्ड में 15 लाख रूपये की लागत से सड़क-नाला निर्माण
छपरा : छपरा शहर की हर गलियां होंगी दुरूस्त, नालियों के भी अब दिन फिरेंगे. हर वार्ड में एलइडी लगाकर प्रकाश की भरपूर व्यवस्था की जायेगी. साफ-सफाई की भी भरपुर व्यवस्था 44 वार्डों में रहेगी. नगर परिषद प्रशासन ने इसकीस्वीकृति दिया है. नगर परिषद की विशेष बैठक मुख्य पार्षद शोभा देवी की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में प्रत्येक वार्ड में 15 लाख रूपये की लागत से सड़क तथा नाला निर्माण, 25-25 एलइडी लाइट लगाने तथा सभी हाइ मास्टलाइट को एलइडी में बदलने का निर्णय लिया गया. बैठक में सदस्यों ने विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था, जल जमाव आदि से संबंधित मुद्दे भी उठायेजिसपर नगर परिषद प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. बैठक में उप मुख्य पार्षद सुनिता देवी, डॉ नीलू कुमारी, राणा प्रताप सिंह डब्लू, सुजीत कुमार आदि मुख्य पार्षद उपस्थित थे. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अंजय कुमार राय ने उपस्थित सदस्यों ने विशेष बैठक के दौरान लिये गये निर्णयों पर यथाशीघ्र अमल करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version