53 दुकानदारों का हुआ है नुकसान

छपरा (सारण) : हंगामे के दौरान दुकानों में की गयी तोड़फोड़ की रिपोर्ट सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने डीएम को सौंप दी है. रिपोर्ट के आधार पर क्षति का वास्तविक आकलन करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार को दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे का भुगतान किया जायेगा. अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 4:56 AM

छपरा (सारण) : हंगामे के दौरान दुकानों में की गयी तोड़फोड़ की रिपोर्ट सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने डीएम को सौंप दी है. रिपोर्ट के आधार पर क्षति का वास्तविक आकलन करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार को दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे का भुगतान किया जायेगा.

अब तक 62 िगरफ्तार
एक शरारती वीडियो ने सारण सहित कई जिले के लोगों को परेशानी में डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद छपरा के विभिन्न प्रखंडों में तोड़फोड़ तथा आगजनी शुरू हो गयी. इस दौरान विभिन्न थानों में सात हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया.
अब तक 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अलग-अलग जगहों पर दर्जनों दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. इस दौरान करोड़ों रुपये का नुकसान हुअा. एक तरफ जहां दुकानों में तोड़फोड़ से नुकसान हुआ, वहीं दूसरी तरफ कई दिन तक दुकानें बंद रहीं. छपरा, सीवान तथा गोपालगंज सहित कुछ अन्य जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ीं. जहां इंटरनेट चल भी रहा था, वहां पुलिस पूरी निगरानी कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version