बिहार में सारण के इस गांव को मिला सामूहिक जुर्माने का नोटिस
सारण : अभी हाल में प्रशासन ने नालंदा जिले के एक गांव पर शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने के जुर्म में सामूहिक जुर्माना लगाया गया था. इसी कड़ी में सारण जिले की एक बस्ती को पचास हजार का सामूहिक जुर्माना लगाये जाने का चेतावनी भरा नोटिस मिला है. प्रशासन ने गांव को बकायदा नोटिस थमा […]
सारण : अभी हाल में प्रशासन ने नालंदा जिले के एक गांव पर शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने के जुर्म में सामूहिक जुर्माना लगाया गया था. इसी कड़ी में सारण जिले की एक बस्ती को पचास हजार का सामूहिक जुर्माना लगाये जाने का चेतावनी भरा नोटिस मिला है. प्रशासन ने गांव को बकायदा नोटिस थमा दिया है. जानकारी के मुताबिक मढौरा थाना क्षेत्र के पखानट बस्ती के लोगों और स्थानीय वार्ड पार्षद को अंचलाधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सामूहिक जुर्माने के चेतावनी की नोटिस को थमा दिया है.
बताया जा रहा है कि सामूहिक जुर्माने वाले गांव में पहले अवैध शराब का धंधा चल रहा था और पुलिस की कार्रवाई के बाद भी लोग यह धंधा नहीं बंद कर रहे थे. जिलाधिकारी ने पूरे गांव को चेतावनी भरा नोटिस भेजते हुए सामूहिक जुर्माना लगाया है. नोटिस के बाद गांव के लोगों का कहना है कि कुछ लोग इस धंधे को करते हैं और पूरे गांव पर जुर्माना लगाया गया है यह ठीक नहीं है. वहीं अंचलाधिकारी ने कहा कि यह अभी केवल चेतावनी है लेकिन धंधा बंद नहीं होने पर सामूहिक जुर्माना देना होगा.