आमी के निचले इलाकों में घुसा गंगा का पानी

बाढ़ का पानी घुसने से फसलें हुईं बरबाद अंिबका भवानी घाट के प्रसाद दुकानों के पास चढ़ा पानी, विस्थापित लोग सड़क पर ले रहे हैं आसरा दिघवारा : पिछले दो दिनों के अंदर गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि के कारण प्रखंड के कई नये इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है. वहीं आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 5:54 AM

बाढ़ का पानी घुसने से फसलें हुईं बरबाद

अंिबका भवानी घाट के प्रसाद दुकानों के पास चढ़ा पानी, विस्थापित लोग सड़क पर ले रहे हैं आसरा
दिघवारा : पिछले दो दिनों के अंदर गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि के कारण प्रखंड के कई नये इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है. वहीं आम लोगों की परेशानियां भी बढ़ गयी है. रामपुर आमी पंचायत के मथुरापुर, कर्मवारीपट्टी व दलित बस्ती के निचले इलाकों में शनिवार को पानी प्रवेश कर गया.
इन इलाकों में मक्के की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. पानी गिरने की रफ़्तार तेज है. जिससे एक दो दिनों में नये इलाकों में पानी के घुस जाने की आशंका है. अम्बिका भवानी घाट पर भी प्रसाद दुकानों के पास पानी घुसने से श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ गयी है. बरुआ के रामदासचक गांव में कटाव की स्थिति बनी है एवं दुर्गा मंदिर के पास एक घर पर कटाव का खतरा बना है. मानुपुर के बजरंगबली मंदिर के पास भी पानी का दबाब बना है.
वही नगर के राईपट्टी, मझौवा के अलावे आमी, बरुआ, मानुपुर, बोधा छपरा व झौवा तक गंगा का पानी किनारे तक पहुंच गया है, जिससे सैकड़ों लोगों की जीविका पर भी असर पड़ा है. पानी के लगातार बढ़ने से हजारों लोग ऊंचे ठिकानों की ओर पलायन करने में जुट गए हैं. वही प्रखंड के दियारा क्षेत्र के अकिलपुर पंचायत के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से हजारों लोगों की मुश्किलें बढ़ी है. दिघवारा सीओ अजय शंकर ने बताया कि गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और प्रशासन जलस्तर पर नजर बनाए हुए है. बरुआ, मानुपुर व आमी का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया हूं और सभी क्षेत्रो से सूचना प्राप्त की जा रही है. एक दो दिनों तक पानी के स्तर में सामान्य वृद्धि होने की सूचना है.

Next Article

Exit mobile version