एमडीएम डीपीओ के खिलाफ खोला मोरचा
छपरा (सारण) : मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत सिंह के खिलाफ प्रधानाध्यापकों केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा है और एमडीएम की जांच के नाम पर की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की है. पत्र बिहार के शिक्षा मंत्री, एमडीएम निदेशक, प्रमंडलीय आयुक्त, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, डीएम, डीइओ, […]
छपरा (सारण) : मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत सिंह के खिलाफ प्रधानाध्यापकों केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा है और एमडीएम की जांच के नाम पर की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की है. पत्र बिहार के शिक्षा मंत्री, एमडीएम निदेशक, प्रमंडलीय आयुक्त,
क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, डीएम, डीइओ, निगरानी विभाग के एसपी को भी भेजा गया है. मानवाधिकार आयोग से भी न्याय की गुहार लगायी है. पत्र में कहा गया है कि 19 अगस्त तक एमडीएम डीपीओ को नहीं हटाया गया तो, 20 अगस्त से सभी विद्यालयों में एमडीएम को बंद करने को बाध्य होना पड़ेगा. हस्ताक्षर करने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ सदर प्रखंड के सचिव सुरेंद्र सिंह, अराजपत्रित शिक्षक संघ छपरा सदर के सचिव संजय चौधरी समेत 43 प्रधानाध्यापकों शामिल है.