9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में घुसा बाढ़ का पानी

बाढ़ से तबाही. छपरा सदर की कई पंचायतें जलमग्न छपरा (सारण) : गंगा व सरयू नदी में उफान के कारण रविवार को जिले में बाढ़ का संकट गंभीर हो गया. शहर के पश्चिमी इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. छपरा-गाजीपुर एनएच 19 तथा छपरा-बलिया रेलखंड के आसपास बाढ़ का पानी पहुंच गया है. […]

बाढ़ से तबाही. छपरा सदर की कई पंचायतें जलमग्न

छपरा (सारण) : गंगा व सरयू नदी में उफान के कारण रविवार को जिले में बाढ़ का संकट गंभीर हो गया. शहर के पश्चिमी इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. छपरा-गाजीपुर एनएच 19 तथा छपरा-बलिया रेलखंड के आसपास बाढ़ का पानी पहुंच गया है. गंगा व सरयू नदियों के जल स्तर में वृद्धि लगातार जारी है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव सिताब दियारा के लाला टोला में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. सिताब दियारा तथा प्रभुनाथ नगर पंचायत के सभी गांवों में तीन से चार-फीट तक पानी बह रहा है. सदर प्रखंड के नेहाला टोला के पास गंगा नदी के पानी का दबाव बढ़ गया है. डोरीगंज के पास छपरा-पटना मुख्य पथ पर गंगा नदी का पानी बह रहा है. रिविलगंज प्रखंड के डिलीया रहिमपुर पंचायत भी जलमग्न हो गया है. इनई तथा सेंगर टोला के पास जमींदारी बांध पर दबाव बना हुआ है. मांझी प्रखंड के सलेमपुर, फूलवरिया, डुमाईगढ़, डुमरी, फतेहपुर के पास बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
जल स्तर में वृद्धि से खतरे की आशंका
गंगा तथा सरयू नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण बाढ़ के रौद्र रूप धारण करने की आशंका बढ़ गयी है. बाढ़ के कारण एनएच 19 छपरा-गाजीपुर पथ और छपरा-पटना मुख्य पथ वाहनों का आवागमन अभी बहाल है, लेकिन जलस्तर बढ़ने पर यातायात बाधित होने की आशंका है. छपरा शहर के ब्रह्मपुर स्थित डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज के पास एनएच 19 पर बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ गया है. पुलिया से होकर उत्तर दिशा में बाढ़ का पानी जा रहा है, इससे इनई, मुकरेड़ा, मेथवलिया, जलालपुर चंवर में पानी भर गया है. छपरा-बलिया रेलखंड पर इनई, मुकरेड़ा तथा जलालपुर-ब्रह्मपुर के पास बाढ़ का पानी जमा हो रहा है, जिससे रेलवे ट्रैक पर भी बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें