सीडीपीओ समेत 20 कर्मी मिले गैरहाजिर

छपरा (सारण) : सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निरीक्षण में सीडीपीओ समेत 20 कर्मी मंगलवार को अनुपस्थित पाये गये. प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीडीपीओ सौम्या का कार्यालय बंद मिला. सीडीपीओ के अलावा उनके चालक प्रमोद कुमार मिश्र, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 5:38 AM
छपरा (सारण) : सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निरीक्षण में सीडीपीओ समेत 20 कर्मी मंगलवार को अनुपस्थित पाये गये. प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीडीपीओ सौम्या का कार्यालय बंद मिला. सीडीपीओ के अलावा उनके चालक प्रमोद कुमार मिश्र, चपरासी शिवपूजन राय भी अनुपस्थित थे. मनरेगा कार्यालय पूर्ण रूप से बंद था. परियोजना पदाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र समेत सभी कर्मी गायब थे. अंचल कार्यालय में सीओ विजय कुमार सिंह नहीं थे.
वे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में गये थे. उनके कार्यालय के प्रधान लिपिक रामबाबू सिंह, सैयद मो नजमी, किशोर कुणाल, चपरासी अरूण कुमार यादव, शिवनारायण यादव अनुपस्थित थे. इसी तरह सदर प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी मौली चौबे, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक शशिभूषण, बीपीआरओ नित्यानंद पांडेय, महिला प्रसार पदाधिकारी मीरा शर्मा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गोविंद कुमार, इंदिरा आवास पर्यवेक्षक त्रिभुवन यादव अनुपस्थित मिले.
बीडीओ अवकाश पर थे और उनके कार्यालय के प्रधान लिपिक अरविंद कुमार मिश्रा, नंदकिशोर प्रसाद, उमेश कुमार सिंह, मो रियाजुद्दीन, जनसेवक धनंजय शर्मा, कुमारी सुमन, आइटी सहायक निखिल कुमार गुंजेश, लेखा सहायक श्वेता चौहान, कार्यपालक सहायक मधुबाला कुमारी, अनुसेवी बालेश्वर सिंह, मृदुला कुमारी, शिवजी प्रसाद गायब मिले.

Next Article

Exit mobile version