डोरीगंज व दिघवारा में दो युवक डूबे

डोरीगंज (छपरा)/दिघवारा : सदर प्रखन्ड के मुसेपुर पंचायत के पूर्वी बलुआ निवासी कामेश्वर राय का 20 वर्षीय पुत्र नंदन राय की मौत गंगा नदी मे डूबने से हो गयी. नंदन अपने कुछ मित्रों के साथ गांव के सामने ही आये बाढ़ की पानी में नहाने गया हुआ था. वहां वह पानी के तेज बहाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 5:46 AM

डोरीगंज (छपरा)/दिघवारा : सदर प्रखन्ड के मुसेपुर पंचायत के पूर्वी बलुआ निवासी कामेश्वर राय का 20 वर्षीय पुत्र नंदन राय की मौत गंगा नदी मे डूबने से हो गयी. नंदन अपने कुछ मित्रों के साथ गांव के सामने ही आये बाढ़ की पानी में नहाने गया हुआ था. वहां वह पानी के तेज बहाव में बह गया.

दोस्त ने इसकी जानकारी परिजनों एवं ग्रामीणों को दी. इसकी सूचना सदर सीओ विजय कुमार सिंह एवं स्थानीय डोरीगंज थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह को दी गयी. सदर सीओ एवं थानाध्यक्ष गोताखोर के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये हैं.

खोजबीन जारी है. नंदन की शादी इसी साल मई मे ंहुई थी. इस घटना के बाद उसकी नवविवाहिता पत्नी एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं दिघवारा संवाददाता के अनुसार प्रखंड के अंबिका भवानी घाट पर बुधवार को गंगा नदी मे दो बच्चों को डूबने से बचाने के क्रम मे एक 30 वर्षीय युवक के डूब जाने से मौत हो गई. मृतक पटना जिले के मनेर थाने के शेरपुर गांव निवासी खोखा राय का पुत्र मनोज राय बताया जाता है.

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त युवक माता के दरबार में पूजा करने आया था और इसी बीच गंगा में स्नान करने गया और नहाने के क्रम में उसने दो बच्चों को पानी में डूबते देखा. युवक ने दोनों बच्चों को डूबने से बचा लिया, मगर उक्त युवक खूद डूब गया. प्रशासन व स्थानीय लोगों ने शव को निकालने का प्रयास किया. मगर शव नहीं मिल पाया था.

Next Article

Exit mobile version