बच्ची व महिला की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी उलझी
इसुआपुर : थाना क्षेत्र के रामचौरा गांव के दीपक की पत्नी रेखा व पुत्री की मौत की घटना रहस्य बनी हुई है. पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि रेखा ने अपनी पुत्री के साथ आग लगाकर जान दी है या दोनों को जला कर मारा गया है. पुलिस का कहना है […]
इसुआपुर : थाना क्षेत्र के रामचौरा गांव के दीपक की पत्नी रेखा व पुत्री की मौत की घटना रहस्य बनी हुई है. पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि रेखा ने अपनी पुत्री के साथ आग लगाकर जान दी है या दोनों को जला कर मारा गया है.
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा. तीन वर्ष पहले रेखा की शादी दीपक के साथ हुईथी. दीपक दिल्ली में रहकर राज मिस्त्री का काम करता है. घटना के समय रेखा के पति दीपक महतो घर पर नहीं थे. उस समय रेखा की सास घर पर थी. किसी बात को लेकर रेखा और उसकी सास के बीच विवाद हो गया. इसी वजह से रेखा के आग लगाकर बच्ची के साथ आत्महत्या करने की चर्चा है.
बनियापुर थाना क्षेत्र के सतुआ गांव के मकेश्वर महतो की पुत्री रेखा की शादी के ढाई वर्ष बाद बेटी हुई. बेटी होने के कारण उसकी सास नाराज रहती थी और हमेशा प्रताड़ित करती थी. सास की प्रताड़ना से रेखा कुंठित रहती थी और इसकी शिकायत वह अपनी मां से भी कई बार कर चुकी थी.
पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. रेखा के चाचा ने अपनी भतीजी व उसकी बेटी की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. रेखा की मां, चाची व परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद से रेखा की सास फरार है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है.