Advertisement
सोनपुर भाग एक की जिप सदस्य अयोग्य करार
छपरा (सदर) : सारण जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 45 सोनपुर भाग -एक की जिला पार्षद इंदिरा सिन्हा की सदस्यता राज्य निर्वाचन आयोग ने रद्द कर दी है. इसकी वजह इंदिरा सिन्हा द्वारा मूल रूप से कोइरी जाति का होते हुए भी दांगी जाति का प्रमाण पत्र बनवाना है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी […]
छपरा (सदर) : सारण जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 45 सोनपुर भाग -एक की जिला पार्षद इंदिरा सिन्हा की सदस्यता राज्य निर्वाचन आयोग ने रद्द कर दी है. इसकी वजह इंदिरा सिन्हा द्वारा मूल रूप से कोइरी जाति का होते हुए भी दांगी जाति का प्रमाण पत्र बनवाना है.
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एके चौहान ने लिखा है कि कोइरी, पिछड़ी जाति में आते है, जबकि दांगी अति पिछड़ी जाति में आते है. इस संबंध में सोनपुर के घेघटा निवासी साधु साह ने आयोग में शिकायत की थी. जांच के दौरान सोनपुर के तत्कालीन सीओ ने इंदिरा सिन्हा के दांगी जाति के प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया था. इस संबंध में आयोग ने जिला पार्षद के रूप में विजयी इंदिरा सिन्हा से जवाब-तलब किये जाने के बाद पाया कि उनका जाति प्रमाण पत्र जाली था.
मालूम हो कि सोनपुर भाग एक से निर्वाचित जिला पार्षद इंदिरा सिन्हा ने डेढ़ माह पूर्व ही 30 जून को जिला परिषद सदस्य के रूप में शपथ ली थी. उनका निर्वाचन रद्द होने से जिले में जिलापरिषद की एक सीट रिक्त हो गयी. जिले में अब पंचायत प्रतिनिधियों के कुल 658 पद रिक्त हो गये है. इनमें जिला परिषद सदस्य की एक, वार्ड सदस्य 38 तथा ग्राम कचहरी के पंच की 619 सीटें शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement