इसुआपुर में महिला और बच्ची की जल कर मौत
छपर : इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामचौरा गांव के दीपक महतो की पत्नी रेखा देवी और उनकी छह महीने की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में अाग से जल कर मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि ढिबरी से आग लगने से दोनों की जान चली गयी, जबकि मायकेवालों का आरोप है कि ससुरालवालों ने […]
छपर : इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामचौरा गांव के दीपक महतो की पत्नी रेखा देवी और उनकी छह महीने की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में अाग से जल कर मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि ढिबरी से आग लगने से दोनों की जान चली गयी, जबकि मायकेवालों का आरोप है कि ससुरालवालों ने रेखा को जला कर मार डाला. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
भगवान बाजार थाने के अवरनिरीक्षक राकेश राय ने बताया कि मंगलवार की रात घायल अवस्था में रेखा देवी तथा उसकी पुत्री को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. रेखा देवी के चाचा का कहना है कि तीन वर्ष पहले उनकी भतीजी की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुरालवाले प्रताड़ित करते थे. मंगलवार को भी रेखा की सास ने प्रताड़ित किया था और आग से जला कर हत्या कर दी गयी.
चर्चा यह भी है कि सास के साथ हुए विवाद के कारण रेखा ने अपनी बेटी के साथ आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी. घायल अवस्था में रात में ही परिजनों ने उपचार के लिए भरती कराया. इलाज के दौरान पहले बच्ची की मौत हुई, फिर रेखा ने दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल पहुंचे रेखा के चाचा, मां और अन्य मायके वालों को रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.