बिहार के छपरा में भीड़ का इंसाफ, दो लुटेरों को पीटकर उतारा मौत के घाट

सारण : बिहार में भीड़ ने एक बार फिर कानून को अपने हाथ में लेते हुए दो लुटेरों को पीट-पीट कर मार डाला है. जानकारी के मुताबिक जनता बाजार थाना क्षेत्र के बसहीं गांव के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों लुटेरों ने एसबीआई के ग्राहक सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 3:11 PM

सारण : बिहार में भीड़ ने एक बार फिर कानून को अपने हाथ में लेते हुए दो लुटेरों को पीट-पीट कर मार डाला है. जानकारी के मुताबिक जनता बाजार थाना क्षेत्र के बसहीं गांव के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों लुटेरों ने एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक साकिब रजा को चाकू से मारकर घायल कर दिया. दोनों लुटेरों ने साकिब को लुटने का प्रयास किया. इतने में ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्रामीणों की पिटायी से दोनों लुटेरों की मौत हो गयी है. वहीं जख्मी साकिब को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version