मावि के 224 सहायक शिक्षकों को मिलेगी प्रोन्नति
छपरा (सदर) : सारण के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद पर 224 सहायक शिक्षकों के प्रोन्नति की औपबंधिक सूची जारी कर दी गयी है. जिनमें छपरा के 88, सीवान के 80 तथा गोपालगंज 56 सहायक शिक्षक शामिल है. अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव डॉ विजय कुमार सिंह के अनुसार वरीयता सूची […]
छपरा (सदर) : सारण के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद पर 224 सहायक शिक्षकों के प्रोन्नति की औपबंधिक सूची जारी कर दी गयी है. जिनमें छपरा के 88, सीवान के 80 तथा गोपालगंज 56 सहायक शिक्षक शामिल है. अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव डॉ विजय कुमार सिंह के अनुसार वरीयता सूची के प्रकाशन 25 अगस्त से 10 सितंबर तक दावा आपत्ति प्राप्ति के अंतिम तिथि 15 सितंबर तक तथा दावा आपत्ति निराकरण 30 सितंबर तक किया जायेगा.
प्रोन्नति की अंतिम सूची प्रकाशन से पठन-पाठन का माहौल बेहतर होगा. सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश तथा राष्ट्रीय सचिव डॉ विजय कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों से वरीयता सूची के औपबंधिक प्रकाशन के बाद सूची देख कर किसी भी प्रकार के दावा आपत्ति सशमय करने की अपील की है.
छपरा के 88, सीवान के 80 तथा गोपालगंज के 56 चयनित शिक्षकों की सूची प्रकाशित