दो घरों से दर्जनों पाउच शराब बरामद

परसा : थाना क्षेत्र के सगुनी नट टोला में थानाध्यक्ष राजरूप राय के नेतृत्व में एसटीएफ और दर्जनों पुलिस के साथ शनिवार की देर शाम छापेमारी किया गया. छापेमारी में दो घरों से दो दर्जन पाउच और अवैध शराब बरामद किया गया. वही धंधेबाज भागने में सफल रहे. पुलिस ने नट टोला के चारों तरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 4:02 AM

परसा : थाना क्षेत्र के सगुनी नट टोला में थानाध्यक्ष राजरूप राय के नेतृत्व में एसटीएफ और दर्जनों पुलिस के साथ शनिवार की देर शाम छापेमारी किया गया. छापेमारी में दो घरों से दो दर्जन पाउच और अवैध शराब बरामद किया गया. वही धंधेबाज भागने में सफल रहे. पुलिस ने नट टोला के चारों तरफ से घेराबंदी कर प्रत्येक घर की तलाशी लिया गया.

तलाशी के क्रम में दो घरो से अवैध शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि नट टोला में अवैध शराब की बिक्री चोरी से किया जा रहा है. जिस पर पहल करते हुए छापेमारी किया गया. दोनों धंधेबाजों पर अवैध शराब रखने और बेचने का आरोप में प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से शराब मुक्त गांव बनाने में पुलिस को सहयोग करने का अपील किया.

छापेमारी में टीपी सिंह, राम हुलाश प्रसाद यादव के अलावे दर्जनों एसटीएफ और पुलिस के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version