छपरा-बलिया पथ पर वाहनों का आवागमन बंद
छपरा (सारण) : छपरा-पटना और छपरा-मांझी पथ पर बाढ़ का पानी आ जाने से वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है. छपरा-पटना पथ पर शनिवार को दिन में ही आवागमन रोक दिया गया था. छपरा-मांझी एनएच 19 पर शनिवार की रात को आवागमन बंद करा दिया गया है. छपरा-मांझी एनएच 19 पर ब्रह्मपुर पुल से […]
छपरा (सारण) : छपरा-पटना और छपरा-मांझी पथ पर बाढ़ का पानी आ जाने से वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है. छपरा-पटना पथ पर शनिवार को दिन में ही आवागमन रोक दिया गया था. छपरा-मांझी एनएच 19 पर शनिवार की रात को आवागमन बंद करा दिया गया है. छपरा-मांझी एनएच 19 पर ब्रह्मपुर पुल से इनई तथा सेंगर टोला के पास करीब चार-पांच फीट ऊंचा पानी का तेज बहाव हो रहा है. छपरा-सोनपुर पथ पर डोरीगंज, मुस्सेपुर, अवतार नगर, झौंवा, नयागांव समेत कई स्थानों पर बाढ़ का पानी बह रहा है, जिससे आवागमन बंद कर दिया गया है.
छपरा-सोनपुर के बीच एक दर्जन स्थानों पर तीन से पांच फुट उंचा बाढ़ का पानी बह रहा है. बाढ़ के पानी का बहाव काफी तेज है. छपरा-सीवान एनएच 85 पर मुकरेड़ा के पास बाढ़ का पानी चढ़ गया है. इस वजह से इस मार्ग पर चालक जान जोखिम में डाल कर वाहनों का परिचालन कर रहे हैं. यहां भी बाढ़ के पानी का फैलाव तेजी से हो रहा है और कई नये इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. छपरा-मांझी पथ पर कई स्थानों पर कटाव भी हो रहा है. ब्रह्मपुर पुल के पश्चिम में स्थित एक मकान के नीचे की भूमि का नींव के साथ कटाव हो गया है. डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज तथा सेंगर टोला स्कूल के पास बाढ़ की पानी का तेज बहाव होने के कारण कटाव हो रहा है.