10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ घंटे ठप रहा ट्रेनों का परिचालन

आफत. छपरा-बलिया रेलखंड पर चढ़ा बाढ़ का पानी, रेल प्रशासन सतर्क छपरा (सारण) : छपरा-बलिया रेलखंड पर बाढ़ का पानी आ जाने से शनिवार की रात ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. शनिवार की रात 10:30 बजे मंडल रेल प्रशासन के निर्देश पर ट्रेनों का आवागमन बंद किया गया. इसके बाद सुबह आठ बजे फिर से […]

आफत. छपरा-बलिया रेलखंड पर चढ़ा बाढ़ का पानी, रेल प्रशासन सतर्क

छपरा (सारण) : छपरा-बलिया रेलखंड पर बाढ़ का पानी आ जाने से शनिवार की रात ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. शनिवार की रात 10:30 बजे मंडल रेल प्रशासन के निर्देश पर ट्रेनों का आवागमन बंद किया गया. इसके बाद सुबह आठ बजे फिर से परिचालन बहाल किया जा सका. छपरा-सीवान रेलखंड पर भी छपरा जंकशन तथा टेकनिवास के बीच बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ गया है. इस वजह से रेलवे ट्रैक पर निगरानी बढ़ा दी गयी है. ट्रैक मैन तथा गैंग मैन को रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है.
छपरा तथा गौतम स्थान के बीच ब्रह्मपुर पुल के पास चल रहे रेलवे पुल के निर्माण कार्य भी ठप हो गया है तथा निर्माण कंपनी का बेस कैंप बाढ़ की पानी में डूब गया है. छपरा और गौतम स्थान के बीच रेलवे ट्रैक पर निगरानी की जा रही है और बाढ़ कटाव रोकने का आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये गये है. उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सीमा पर मांझी में स्थित रेलवे की भी कड़ी निगरानी की जा रही है. मांझी में सरयू नदी पर चल रहे नये रेल पुल का निर्माण भी ठप हो गया है तथा निर्माण कंपनी का बेस कैंप बाढ़ की पानी में डूब गया है. छपरा-बलिया-औड़िहार रेलखंड के अमान परिवर्तन का कार्य चल रहा है. अमान परिवर्तन के तहत मांझी में सरयू नदी पर दोहरा रेल पुलिस का निर्माण कार्य चार वर्षों से चल रहा है. छपरा और गौतम स्थान के बीच ब्रह्मपुर में तैल नदी और इनई में सोंधि नदी पर दोहरा रेल पुल का निर्माण कराया जा रहा जिस पर बाढ़ के कारण ग्रहण लग गया है. छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप होने से रेल मार्ग से बिहार का उत्तर प्रदेश संपर्क भंग हो गया. सुबह 8 बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस लिया. इस दौरान छपरा-बलिया रेलखंड पर 8 ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. फिलहाल ट्रेनों का परिचालन काॅशन पर हो रहा है. छपरा से बकुल्हां के बीच भी काशन लागू किया गया है. छपरा-सोनपुर रेलखंड पर भी कई स्थानों पर गंगा नदी के बाढ़ के पानी का दबाव बना हुआ है. इसके मद्देनजर रेलवे ट्रैक की निगरानी बढ़ादी गयी है. सभी ट्रेनों का परिचालन गति नियंत्रित कर किया जा रहा है. वैसे सभी स्थानों पर काशन लागू करने का निर्देश दिया गया है जहां रेलवे ट्रैक पर बाढ़ के पानी का दबाव बना हुआ है.
छपरा जंकशन से टेकनिवास के बीच बढ़ा बाढ़ के पानी का दबाव
गति नियंत्रित कर हो रहा ट्रेनों का परिचालन
बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ जाने के कारण छपरा-बलिया रेलखंड पर शनिवार की रात 10:30बजे से रविवार की सुबह आठ बजे तक ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. फिलहाल ट्रेनों का परिचालन गति नियंत्रित कर किया जा रहा है और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें