लोकनायक जेपी का गांव भी बाढ़ की चपेट में, गांव वालों को मदद का इंतजार
सारण (छपरा) : संपूर्ण क्रांति के जनक और लोकनायक जयप्रकाश नारायण का गांव सिताब दियरा भी बाढ़ की चपेट में है. यूपी और बिहार की सीमा पर बसा जेपी का गांव सिताब दियरा में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह हो गयी है. गांव के लोग जान जोखिम में डालकर जीने को मजबूर हैं. गांव में […]
सारण (छपरा) : संपूर्ण क्रांति के जनक और लोकनायक जयप्रकाश नारायण का गांव सिताब दियरा भी बाढ़ की चपेट में है. यूपी और बिहार की सीमा पर बसा जेपी का गांव सिताब दियरा में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह हो गयी है. गांव के लोग जान जोखिम में डालकर जीने को मजबूर हैं. गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है और वह लगातार बढ़ रहा है. गांव में गंगा के साथ यूपी के सरयू का पानी भी प्रवेश कर गया है. जेपी की जन्मस्थली लाला टोला, अलेखटोला के साथ गरीब टोला और चैन छपरा के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं.
जानकारी के मुताबिक गांव में दो से तीन फिट पानी भर गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव के लोगों ने प्रशासन पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. कई सालों से केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जेपी के गांव को बाढ़ के कटाव से रोकने के लिये कई प्रयास किये गये लेकिन कोई भी सफल नहीं हो सका. ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि अभी तक एक भी नाव गांव में नहीं पहुंची है. स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी भी लोगों का हाल जानने एक बार भी उनके बीच नहीं पहुंचे हैं.