बाढ़पीड़ितों में असंतोष, शुरू हुआ प्रदर्शन का सिलसिला
समाहरणालय में प्रदर्शन करते दरियापुर के ग्रामीण. छपरा (सारण) : बाढ़ पीड़ितों के बीच बचाव तथा राहत कार्य शुरू नहीं होने से विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है. मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने प्रदर्शन किया तथा अपने आक्रोश का इजहार किया. दरियापुर प्रखंड के विश्वंभरपुर, पथरा पर, कोठिया, प्रतापपुर, छोटामी, मकईपुर, […]
समाहरणालय में प्रदर्शन करते दरियापुर के ग्रामीण.
छपरा (सारण) : बाढ़ पीड़ितों के बीच बचाव तथा राहत कार्य शुरू नहीं होने से विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है. मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने प्रदर्शन किया तथा अपने आक्रोश का इजहार किया. दरियापुर प्रखंड के विश्वंभरपुर, पथरा पर, कोठिया, प्रतापपुर, छोटामी, मकईपुर, सज्जनपुर मटिहान के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित समाहरणालय पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाढ़ पीड़ितों का नेतृत्व कर रही जिला पार्षद शांति देवी के प्रतिनिधि मनीष कुमार दुबे ने बताया कि दरियापुर प्रखंड के दर्जनों गांवों के लाखों की आबादी बाढ़ की पानी से घिरी है.
पीड़ितों के बीच राहत व बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है. अब तक एक भी नाव प्रभावित क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है. सभी गांवों में पांच फीट उंचा बाढ़ का पानी बह रहा है. इन गांवों में बाढ़ पीड़ितों के बीच तैयार भोजन भी नहीं बांटा जा रहा है. बच्चे भूख व प्यास से बिलबिला रहे हैं. बाद में डीएम ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. बाढ़ पीड़ितों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा.