पानी में पलटे ट्रक से लोगों ने सामान लूटा

दुस्साहस. छपरा-सीवान पथ पर हुई घटना छपरा (सारण) : छपरा-सीवान पथ पर बह रहे बाढ़ की पानी में मंगलवार की रात फिर एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया. दुर्घटना के बाद उस पर लदा भतुआ अज्ञात लोगों ने लूट लिया. सीवान से छपरा आते समय ट्रक दुर्घटना की शिकार हो गयी. दुर्घटना के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 3:39 AM

दुस्साहस. छपरा-सीवान पथ पर हुई घटना

छपरा (सारण) : छपरा-सीवान पथ पर बह रहे बाढ़ की पानी में मंगलवार की रात फिर एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया. दुर्घटना के बाद उस पर लदा भतुआ अज्ञात लोगों ने लूट लिया. सीवान से छपरा आते समय ट्रक दुर्घटना की शिकार हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक व खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गये. इस घटना के पहले सोमवार की रात भी एक ट्रक पलट गया जिस पर लदा खाली रसोई गैस सिलिंडर अज्ञात लोगों ने लूट लिया था. दुर्घटना मेथवलिया गांव के पास की है.
मेथवलिया से लेकर मुकरेड़ा तक एनएच 85 के चौड़ीकरण का कार्य कराने के लिए आधा भाग की खुदाई कर दी गयी है. सड़क पर करीब तीन फीट गहरा पानी बह रहा है. सड़क और गड्ढा दोनों के बीच पानी होने के कारण अंतर मिट गया है. इस वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. रात को कौन कहे दिन में भी वाहन चालक जान जोखिम में डालकर चल रहे बाढ़ के पानी की धारा तेज होने के कारण साइकिल तथा मोटरसाइिकल से गुजरनों काफी खतरानक है. बावजूद इसके सड़क पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बदलों को तैनात नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version