एमडीएम में कीड़ा देख छात्रों ने किया हंगामा प्रदर्शन करते छात्र.
भेल्दी (अमनौर) : सरकारी विद्यालय में अनियमितता रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही मामला हुआ अमनौर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय हेला बसौता में. वहां बुधवार को खिचड़ी खाने को प्लेट में मिला. एक बच्चे की नजर प्लेट में रखे खिचड़ी पर गयी तो देखा की उसमें कीड़ा है. फिर क्या था […]
भेल्दी (अमनौर) : सरकारी विद्यालय में अनियमितता रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही मामला हुआ अमनौर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय हेला बसौता में. वहां बुधवार को खिचड़ी खाने को प्लेट में मिला. एक बच्चे की नजर प्लेट में रखे खिचड़ी पर गयी तो देखा की उसमें कीड़ा है. फिर क्या था सभी बच्चों की नजर अपने-अपने प्लेट पर गयी तो देखा तो लगभग सभी के प्लेट में कीड़ा था. ऐसा घटना उस जिले में हो रहा है. गंडामन में खिचड़ी खाने से ही
दर्जनों बच्चों की मौत हो गई थी. इसकी गूंज पूरे देश में सुनाई पड़ी थी. कीड़ा देख भूखे बच्चे भड़क गये और हंगामा करने लगे. बच्चों के हंगामा को देख आसपास के ग्रामीण भी जुट गये और उन्होंने भी स्कूल प्रसाशन के खिलाफ हंगामा किया. ग्रामीण आरोप लगा रहे थे कि स्कूल के प्रधानाध्यपक हमेशा स्कूल से गायब रहते हैं. स्कूल नियमित तरीके से नहीं चलता है. कभी मेनू के हिसाब से खाना नहीं बनता.