संवाददाता-छपरा (सारण) : राहत व बचाव कार्य नहीं होने से बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा गुरुवार को फट पड़ा. रिविलगंज प्रखंड के आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम आवास का घेराव किया तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. करीब एक घंटे तक बाढ़ पीड़ितों ने डीएम को घेरे रखा. करीब 20 मिनट तक बाढ़ पीड़ितों ने डाकबंगला रोड को जाम रखा. रिविलगंज प्रखंड डिलीया रहीमपुर पंचायत के जान टोला, बीन टोलिया समेत कई गांव सरयू नदी के बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब गया है. बाढ़ से घिरे ग्रामीणों के बीच प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य नहीं किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक बाढ़ पीड़ितों को नाव की सुविधा नहीं दी गयी है. प्रशासन की ओर से जान टोला में राहत शिविर नहीं बनाया गया है और उन्हें तैयार भोजन भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी भी बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल लेने नहीं पहुंचा है. इस वजह से बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश बढ़ गया और आक्रोशित बाढ़ पीड़ित डीएम आवास पहुंच गये. अंत में बाढ़ पीड़ितों का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला और मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा.