नाविकों ने डीजल के लिए किया हंगामा

डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायतों में चलाये जा रहे नावों के नाविकों ने तेल के लिए सदर सीओ विजय कुमार सिंह के सामने हंगामा कर दिया. नाविकों का कहना था कि 23 अगस्त के बाद डीजल का पैसा नही मिला है. सदर सीओ द्वारा उन्हीं नाविकों को डीजल का पैसा दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 2:03 AM

डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायतों में चलाये जा रहे नावों के नाविकों ने तेल के लिए सदर सीओ विजय कुमार सिंह के सामने हंगामा कर दिया. नाविकों का कहना था कि 23 अगस्त के बाद डीजल का पैसा नही मिला है. सदर सीओ द्वारा उन्हीं नाविकों को डीजल का पैसा दिया जा रहा था, जो नाविक अपना नाव लेकर आये थे.

जिसपर नाव लेकर नहीं आने वाले नाविकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. नाविकों का कहना था कि नावें जहां-तहां तेल के अभाव मे फंसी हुई है.नाविक बीरबल राय, हरेकृष्णा राय, हरेन्द्र राय, उपेन्द्र राय, सत्येंद्र राय, राजनाथ राय, अमित यादव, अशोक राय, भूषण राय आदि दर्जनों नाविकों ने बताया कि जब डीजल का पैसा ही नहीं दिया जायेगा तो नाव कैसे चला पायेंगे.

इसलिए उनका लॉग बुक निरस्त किया जाये, ताकि वे स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सकें. वही इस संबंध मे सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न बाढ़ग्रस्त पंचायतों से शिकायत मिल रही थी कि लॉग बुक की आधी संख्या में भी नावें नही चलाये जा रहे हैं.
साथ ही कुछ फर्जी नाव के नाम पर भी डीजल के उठाव की बात सामने आयी थी. इतना ही नहीं शिकायतें यह भी मिली है कि जिन पंचायतों को नावें दी गयी हैं. वहां कई जनप्रतिनिधि तो कहीं उनके खास लोग उस पर कब्जा जमाये बैठे हैं. इसके बाद ऐसा कदम उठाया गया है, ताकि गलत लोगों की पहचान हो सके. ज्ञात हो की सदर के बाढ़ग्रस्त पंचायतों मे 91 नाविकों का लॉग बुक खोला गया है. इसके बावजूद नावें नहीं चलने की बार-बार शिकायतें आ रही है.

Next Article

Exit mobile version