11 हजार वोल्ट का तार गिरने से भगदड़
मढ़ौरा : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 के असोइया में गुरुवार की रात 1100 वोल्ट का बिजली तार टूट कर गिर पड़ा. तार के टूट कर गिरने से चिनगारी तेजी निकलने लगी, जिससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई. जान बचाने के लिए गांव वाले रेलवे लाइन की ओर भागे. बिजली विभाग के मढ़ौरा जेइ […]
मढ़ौरा : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 के असोइया में गुरुवार की रात 1100 वोल्ट का बिजली तार टूट कर गिर पड़ा. तार के टूट कर गिरने से चिनगारी तेजी निकलने लगी, जिससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई. जान बचाने के लिए गांव वाले रेलवे लाइन की ओर भागे. बिजली विभाग के मढ़ौरा जेइ को लोगों ने सूचना देकर लाइन कटवाने को कहा, लेेकिन सूचना के बाद भी करीब आधे घंटे तक तार में करंट प्रवाहित होता रहा और तार के टकराने से तेज चिंगारी निकलती रही. इस दौरान ग्रामीण दहशत में रहे. करीब एक घंटे के बाद जब बिजली कर्मी टूटे तार को जोड़ने पहुंचे तो ग्रामीणों का गुस्सा बिजलीकर्मियों पर फुट पड़ा.
ग्रामीणों के कर्मियों को वापस लौटा दिया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. घटना गुरुवार की संध्या की है. असोइया ढाला के पास के टोला के पास से गुजरने वाली 11 हजार वोल्ट कि 60 मीटर तार अचानक पोल से टूटकर गिर पड़ा. तार का अन्य तार से टकराने के कारण स्पार्क से तेज चिंगारी निकलने लगी और चारों तरफ भगदड़ मच गयी. इधर घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार की सुबह मढ़ौरा-इसुआपुर रोड को जाम कर दिया और 50 वर्ष पुराने तार के बदले नया तार लगाने की मांग करने लगे.
सड़क जाम कि सूचना पर थाना अध्यक्ष शशिभूषण चौधरी बिजली विभाग के एओ देवेन्द्र राम, जेई बाल मुकुंद मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने 15 दिन के भीतर जर्जर तार को बदलवाने का आश्वासन दिया और तीन पोल के तार को तत्काल बदल देने की बात कही. तब जाकर लोगो का गुस्सा शांत हुआ और आवागमन सुचारू हो सका.